Monday 23 April 2018

पिछली प्रतियोगी परीक्षा में आए हुए राजस्थान GK के महत्वपूर्ण प्रश्न - 2 | Rajasthan previous years question - 2

पिछली प्रतियोगी परीक्षा में आए हुए राजस्थान GK के महत्वपूर्ण प्रश्न - 2 |  Rajasthan previous years question - 2

आज से हम पिछले प्रतियोगी परीक्षा में आए हुए राजस्थान GK के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे जो कि हर बार परीक्षा में पूछे जाते हैं।
Rajasthan GK, Rajasthan GK previous year question, Rajasthan history, Rajasthan culture, Rajasthan GK 2018.


  • राजस्थान अध्ययन केंद्र किस विश्वविद्यालय में अवस्थित है - राजस्थान विश्वविद्यालय 
  • तेरहताली नृत्य में किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है - मंजीरा 
  • पर्यटन से संबंधित सुनहरा त्रिकोण संबंधित है - जयपुर दिल्ली आगरा
  • भीखा भाई सागवाड़ा नहर संबंधित है - माही बजाज सागर परियोजना से 
  • राजस्थान के बारां जिले की किशनगंज वह शाहाबाद पंचायत में कौन सी जनजाति निवास करती है - सहरिया जनजाति
  • राजस्थान में जनजाति उपयोजना कब शुरू हुई - 1974-75 में
  • राजस्थानी ग्रंथ वेली किशन रुक्मणी री का लेखक कौन है - पृथ्वीराज राठौड़ 
  • राजस्थान का राज्य लोक वाद्य यंत्र कौन सा है - अलगोजा 
  • राजस्थान के किस लोक देवता को रेबारी जाति के लोग पूजते हैं - पाबूजी 
  • संत माव जी की पीठ कहां स्थित है - साबला ग्राम डूंगरपुर 
  • तनसुख गदर गाबा एवं ढोडी क्या है - पुरुषों के वस्त्र
  • राजस्थान के किन जिलों में सोने के भंडार मिले हैं - बांसवाड़ा व डूंगरपुर 
  • कवई विधुत परियोजना किस जिले से संबंधित है - बारां
  • जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम का प्रयास है - संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करना 
  • भेड़ की किस नस्ल को भारतीय मेरिनो कहा जाता है - चोकला 
  • सर्वाधिक फल उत्पादन के कारण किस जिले को बागानों की भूमि कहा जाता है - श्रीगंगानगर 
  • राजस्थान लगभग 9 डिग्री देशांतरों के मध्य में फैला हुआ है इस प्रकार राजस्थान के पूर्वी एवं पश्चिमी भाग में समय अंतर रहता है - 36 मिनट का 
  • जालौर व बाड़मेर जिला तक पानी पहुंचाने के लिए किस परियोजना का निर्माण किया गया है - नर्मदा नहर परियोजना
  • अमृता देवी पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है - वनसंपदा व वन्य जीव संरक्षण हेतु
  • चंबल नदी का प्राचीन नाम क्या है - चर्मण्वती
  • कौन सा शहर राजस्थान का हृदय कहलाता है - अजमेर 
  • आमिर के किस राजा ने अपनी पुत्री का विवाह अकबर के साथ किया था - भारमल 


 Rajasthan GK, Rajasthan GK previous year question, Rajasthan history, Rajasthan culture, Rajasthan GK 2018.

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home