Wednesday 18 April 2018

Previous years questions of geography of Rajasthan - 4

Previous years questions of geography of Rajasthan - 4

Previous years questions of geography of Rajasthan, previous years question of geography of Rajasthan 2018, most important questions of geography of Rajasthan.

  • राजस्थान की भौगोलिक स्थिति है - 23°03' - 30°12' N एंव 69°30' - 78°17' E 
  • राजस्थान राज्य का पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण देशांतरीय तथा अक्षांशीय विस्तार है - 8°47' एंव 7°9' 
  • राजस्थान लगभग 9 डिग्री देशांतरों के मध्य में फैला हुआ है इस प्रकार राजस्थान के पूर्वी एवं पश्चिमी भाग में समय अंतर रहता है - लगभग 36 मिनट का
  • राजस्थान राज्य का कुल क्षेत्रफल है - 3,42,239 वर्ग किलोमीटर
  • राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितने प्रतिशत है - 10.41 %
  • राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग किस देश के बराबर है - जर्मनी
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा और छोटा जिला क्रमशः है - जैसलमेर और धौलपुर
  • भारत का सबसे बड़ा राज्य है - राजस्थान
  • राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौन सा है - बाड़मेर
  • बीकानेर जिले का क्षेत्रफल कितना होगा यदि वह राजस्थान राज्य के कुल क्षेत्रफल का 7.96% अंक रखता हैं - 27244 वर्ग किलोमीटर
  • जैसलमेर धौलपुर जिले से बड़ा है - 12.66 गुना बड़ा है
  • कर्नल डिक्सन द्वारा स्थापित शहर कौन सा है - ब्यावर, अजमेर
  • झुंझुनू जिले का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है - मोहम्मद खाँ 
  • राजस्थान का कश्मीर किसे कहा जाता है - उदयपुर को
  • राजस्थान में नवाबों की नगरी नाम से विख्यात है - टोंक
  • राजस्थान के किस शहर को पूर्व का वेनिस कहा जाता है - उदयपुर को
  • राजस्थान का शिमला किस जिले में है - माउंट आबू,  सिरोही
  • सूर्य नगरी किस शहर को कहा जाता है - जोधपुर को
  • स्वर्ण नगरी राजस्थान के किस शहर को कहा जाता है - जैसलमेर को
  • किस शहर को राजस्थान राज्य की औद्योगिक राजधानी कहा जाता है - कोटा को
  • राजस्थान का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है - भीलवाड़ा को
  • कौन सा शहर राजस्थान का हृदय कहलाता है - अजमेर
  • राजस्थान का कौनसा शहर घंटियों के शहर के उपनाम से जाना जाता है - झालरापाटन 
  • राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन हैं - टीकाराम पालीवाल
  • राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री है - वसुंधरा राजे
  • राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल - प्रतिभा देवीसिंह पाटिल
  • राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी - सुमित्रा सिंह



Previous years questions of geography of Rajasthan, previous years question of geography of Rajasthan 2018, most important questions of geography of Rajasthan.

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home