Saturday 21 April 2018

Previous years questions of geography of Rajasthan - 6


Previous years questions of geography of Rajasthan, previous years question of geography of Rajasthan 2018, most important questions of geography of Rajasthan.

  • अरावली और विंध्याचल श्रंखलाओं के मध्य कौन सा पठार स्थित है - मालवा का पठार
  • अरावली विस्तार की सबसे ऊंची शिखर गुरु शिखर है यह चोटी राजस्थान के किस पर्वत पर है - अर्बुदा 
  • अरावली पर्वतमाला राज्य के कितने प्रतिशत क्षेत्र में फैली हुई है - 9.1%
  • राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला के विस्तार की दिशा है - दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व 
  • संरचनात्मक दृष्टि से अरावली पर्वत श्रंखला किस रचना कर्म में है - देहली क्रम 
  • राज्य का कौन-सा क्षेत्र डांग के रुप में जाना जाता है - करौली धौलपुर का क्षेत्र
  • राजस्थान में बृहत सीमांत भ्रंश फैला है - बूंदी सवाई माधोपुर की पहाड़ियों के सहारे 
  • थार मरुस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है - राजस्थान गुजरात पंजाब हरियाणा 
  • अरावली पर्वत श्रंखला किस नदी प्रणाली से द्वि विभाजित होती है - लूणी एंव बनास 
  • माउंट आबू राजस्थान के किस भाग में स्थित है - दक्षिणी-पश्चिमी 
  • राजस्थान में खेडब्रह्मा से खेतड़ी तक अरावली पर्वतमाला की लंबाई है - 550 किलोमीटर
  • राजस्थान में कम वर्षा का कारण अरावली पर्वतमाला की कौन सी स्थिति है - इसका मानसून के समानांतर होना 
  • जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है वह है - उत्तर पूर्व से दक्षिण पश्चिम
  • अरावली पर्वतमाला की मूल जड़ कहां से शुरू होती है - अरब सागर से
  • विक्रम संवत 1956 के अकाल के मुख्य लक्षण थे - पीने के पानी की अनुपलब्धता पशुओं के चारे की अनुपलब्धता मनुष्य के भोजन सामग्री की अनुपलब्धता 
  • भयंकर अकाल जो राजस्थानी लोगों में छप्पनिया का काल से जाना जाता है घटित हुआ - 1899-1900 AD
  • राजस्थान में मरू विकास कार्यक्रम किस सन से प्रारंभ किया गया - 1977 - 78
  • मरू विकास कार्यक्रम - केंद्रीय सरकार का कार्यक्रम है
  • राजस्थान में जीवनधारा योजना का संबंध है - लघु सिंचाई एवं कुओं का निर्माण
  • केंद्र सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम बताओ जिसके अंतर्गत मरुस्थल के किसानों को पंप सेट कम से कम किराए या पट्टे पर दिए जाते हैं - जलधारा योजना
  • अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य है - पारिस्थितिकीय स्थिरता को बनाए रखना
  • डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम किन जिलों से संबंधित है - कोटा बूंदी सवाई माधोपुर धोलपुर
  • राज्य व राष्ट्रीय लैंड यूज़ बोर्ड तथा राष्ट्रीय लैंड रिसोर्सेज कंजर्वेशन व डेवेलपमेंट कमीशन जिन समस्याओं से मुख्यतः जुड़े हुए हैं उनका संबंध है - बंजर भूमि के उचित उपयोग से 
  • चंबल नदी का प्राचीन नाम है - चर्मण्वती 
  • चंबल घाटी में चंबल सहित पूर्व से पश्चिम दिशा में 4 नदियों का क्रम होगा - पार्वती कालीसिंध चंबल बनास
  • कौन सी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है - चंबल नदी 
  • राजस्थान की वह नदी जो दक्षिण की ओर बहती है - चंबल नदी 
  • किस नदी पर है ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के अधीन हैंगिंग ब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित है - चंबल नदी
  • चूलिया जलप्रपात स्थित है - चंबल नदी पर
  • मेनाल का झरना किन जिलों की सीमा पर स्थित है - भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़
  • अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से राजस्थान की नदी प्रणालियों का सही अवरोही क्रम है - बनास चंबल लूनी माही 
  • सीकर जिले में कौन सी नदी का उद्गम स्थल है - कांतली नदी का 
  • राजस्थान के दक्षिण दिशा में प्रवेश करने वाला नदी युग्म है - माही चंबल 
  • राजस्थान में वर्तमान में मौजूद किस नदी का प्राचीन नाम सरस्वती था - घग्घर
  • बेड़च नदी निकलती है - गोकुंदा की पहाड़ियों से
  • बीसलपुर बांध से टोंक के अलावा किस किस शहर को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है - अजमेर व जयपुर
  • सोम नदी निकलती है - बिछा मेड़ा डूंगरपुर    
  • राजस्थान में अपवाह प्रणाली कितने रुप में पाई जाती है - 3
  • शेखावाटी भूभाग में कौन सी नदी बहती है - कांतली
  • कौन सी नदी अरब सागर की तरफ बहती है - साबरमती
  • गंग नहर कौनसी नदी से निकलती है - सतलज
  • राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है -  घग्घर नदी
  • मानसी वाकल नदी का उद्गम स्थल है - गोगुंदा की पहाड़ियां उदयपुर
  • मांडलगढ़ भीलवाड़ा के निकट त्रिवेणी पर कौन सी तीन नदियां मिलती है - बेड़च बनास और मेनाल
  • मोरेल बांध परियोजना किस जिले में स्थित है - सवाई माधोपुर
  • राजस्थान राज्य के किस प्रशासनिक संभाग का अपवाह तंत्र अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियों का अंश है - उदयपुर संभाग
  • पूर्व में जब घग्घर नदी बाढ़ के उफान में होती  थी तो कहां तक पहुंच जाती थी - फोर्ट अब्बास
  • राजस्थान में सबसे लंबी जल परिवहन सुरंग है - मानसी वाकल सुरंग
  • राजस्थान में जीवनधारा योजना का संबंध है - सिंचाई कुओं के निर्माण से
  • आहड़ नदी का नाम उदय सागर के बाद हो जाता है - बेड़च





Previous years questions of geography of Rajasthan, previous years question of geography of Rajasthan 2018, most important questions of geography of Rajasthan.

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home