Wednesday 18 April 2018

Previous years questions of geography of Rajasthan - 3


Previous years questions of geography of Rajasthan, previous years question of geography of Rajasthan 2018, most important questions of geography of Rajasthan.

  • भरतपुर संभाग के गठन से पूर्व सवाई माधोपुर जिला किस संभाग में था - कोटा
  • भीलवाड़ा टोंक एंव नागौर किस संभाग में आते हैं - अजमेर
  • बीकानेर कोटा अजमेर और उदयपुर संभाग में से किस एक में जिलों की संख्या सर्वाधिक है - उदयपुर में
  •  राजस्थान का 33 वा जिला किस संभाग में है - उदयपुर 
  • उदयपुर संभाग में कितने जिले हैं - 6
  •  राजस्थान में जिले एवं संभाग का युग्म है - 33 जिले सात संभाग
  • अमृता देवी मृगवन स्थित है - खेजड़ली गांव
  • राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी थार का कल्पवृक्ष कहलाता है यह राज्य में वन क्षेत्र के कितने भाग में पाया जाता है - 2/3 भाग
  • खेजड़ली नामक जगह पर प्रसिद्ध हैं - अमृता देवी के बलिदान के लिए
  • राजस्थान का राज्य पशु कौन सा है - चिंकारा
  • राज्य में ऊंट प्रजनन का कार्य किसके द्वारा संचालित किया जा रहा है - भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
  • कौन से पशु के लिए राजस्थान भारत में एकाधिकार रखता है - ऊंट 
  • पेड़ों को काटने से बचाने के लिए 363 लोगों द्वारा अपने प्राण न्योछावर करने वाला शहीदी स्थल स्थित है - खेजड़ली में
  • किस वृक्ष का वानस्पतिक नाम प्रोसोपिस सिनेरेरिया है - खेजड़ी
  • राजस्थान का राज्य पक्षी राज्य वृक्ष एवं राज्य पशु कौन से है - गोडावण खेजड़ी एवं चिंकारा
  • थार का कल्पवृक्ष कहा जाने वाला वृक्ष है - खेजड़ी
  • खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती है - दशहरा
  • राज्य में कौन सा पक्षी विलुप्ति के कगार पर है - गोडावण
  • अमृता देवी स्मृति पुरस्कार किसके लिए दिया जाता है - वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए
  • पंचकुटा में डाले जाने वाली सांगरी एवं कूमठ क्रमशः हैं - खेजड़ी का फल, कूमठ का फूल
  • किस शासक के काल में जयपुर को गुलाबी रंग से रंगा गया था - रामसिंह द्वितीय
  • जयपुर शहर का नक्शा किस वास्तु विद की देखरेख में तैयार किया गया - पंडित विद्याधर


Previous years questions of geography of Rajasthan, previous years question of geography of Rajasthan 2018, most important questions of geography of Rajasthan.

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home