Monday 16 April 2018

पिछली प्रतियोगी परीक्षा में आए हुए राजस्थान GK के महत्वपूर्ण प्रश्न -1 | Rajasthan previous years question - 1


आज से हम पिछले प्रतियोगी परीक्षा में आए हुए राजस्थान GK के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे जो कि हर बार परीक्षा में पूछे जाते हैं।
Rajasthan GK, Rajasthan GK previous year question, Rajasthan history, Rajasthan culture, Rajasthan GK 2018. 

  •  राजस्थान में संतरा उत्पादन के लिए छोटा नागपुर के नाम से जाना जाने वाला जिला है - झालावाड़ 
  • जो वाद्य फूंककर बजाए जाते हैं उन्हें कहा जाता है - सुषिर वाद्य
  • राष्ट्रीय स्तर पर किस राजस्थानी पोशाक को मान्यता मिली है - जोधपुरी कोट 
  • तिलवाड़ा का पशु मेला राजस्थान के किस जिले में लगता है - बाड़मेर
  • जैसलमेर राज्य का गुंडा शासन नामक पुस्तक किसने लिखी - सागरमल गोपा 
  • सातुड़ी तीज का पर्व मनाया जाता है - भाद्रपद कृष्ण तृतीया को 
  • मरुस्थल का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है - जोधपुर को
  • राजस्थान में अकबर मस्जिद कहां स्थित है - अजमेर
  • राज्य सरकार द्वारा अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों से इस धंधे को छुड़वाकर  उनके पुनर्वास के लिए कौनसी योजना प्रारंभ की गई है - नवजीवन योजना 
  • राजस्थान में किन राजाओं के सिक्के नलियासर, बैराठ तथा नगरी से प्राप्त हुए हैं - हिन्द-यूनानी
  • नाथद्वारा मंदिर का निर्माण किसने और कब करवाया - राज सिंह ने 1672 में
  • गडसीसर सरोवर कहां है - जैसलमेर में
  • तिमनगढ़ दुर्ग कहां स्थित है - करौली
  • किस पुरातात्विक स्थल को पूर्व में मालव नगर कहते थे नगर (टोंक) 
  • मत्स्य संघ का राजप्रमुख किसे बनाया गया - धौलपुर महाराजा उदय भान सिंह
  • सहरिया जनजाति के लोग सबसे ज्यादा किस जिले में रहते हैं - बारां
  • देवयानी तीर्थ कहां स्थित है - सांभर झील, जयपुर
  • शिक्षा का अधिकार कानून कब से लागू किया गया - 1 अप्रैल 2010 से
  • किस जिले को नर्मदा सिंचाई परियोजना का अधिकतम लाभ प्राप्त होता है - जालौर
  •  1967 में जब राष्ट्रपति शासन लगाया गया था तब राजस्थान के राज्यपाल कौन थे -  संपूर्णानंद
राजस्थान में विट्ठल भगवान का मंदिर कहां स्थित है- ओर गाँव, सिरोही


Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home