Thursday 12 April 2018

Daily current affair - 13 Aprail 2018


दोस्तों आज से मैं Daily current affair  की एक सीरीज शुरू कर रहा हूँ जिसमे आपको 10 प्रश्न मिलेंगे। सारा करेंट G. K. एक साथ पढ़ने से तो अच्छा है के हम थोड़ा थोड़ा करके पढ़े। जिससे आने वाले एग्जाम के लिए हमारी तैयारी अच्छे से हो सकें। आप सब भी सहयोग करें।

Q.1 केंद्र सरकार द्वारा जारी NIRF रैंकिंग में किस यूनिवर्सिटी को टॉप रैंक मिली हैं?
 Answer - IISC, बेंगलुरु


Q.2 हाल ही में किस देश ने घोषणा की हैं कि वह बृह्मपुत्र और सतलज नदियों को लेकर सूचनाओं की सांझेदारी बहाल करेगा?
Answer- चीन


Q.3 BCCI  चयन समिति में वेंकटेश प्रसाद के स्थान पर निम्न में से किसका चयन किया गया हैं?
Answer- आशीष कपूर


Q.4  हाल ही किस देश ने अमेरिका के साथ 60 राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय किया ?
 Answer- रूस


Q.5 Commonwealth Games 2018 के पहले दिन  किस भारतीय भारोत्तोलक ने रजत पदक प्राप्त किया?
Answer- पी. गुरुराजा


Q.6 हाल ही में जारी आर्थिक स्वतंत्रता की सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
Answer- 130


Q.7 नोस्कोम के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Answwr- रिषद प्रेमजी

Q.8 इस साल अगस्त में आयोजित होने वाले ग्यारहवीं हिंदी सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?
Answer- मॉरीशस


Q.9 किस देश के साथ भारत में खनिज अन्वेषण को बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Answer- मोरक्को


Q.10  किस तेल कंपनी और इंडियन कॉन्सोट्रीयम ने रत्नागिरी मेगा रिफाइनरी के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हैं?
Answer- सऊदी अरामको

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home