Friday 13 April 2018

Daily current affair - 14 April 2018


Daily current affair for RAS Pre, SSC, Railway, Banking, SBI and many more. Daily current affair in hindi. 

Q.1 हाल ही में किस स्थान पर देश के सबसे शक्तिशाली रेल इंजन का उद्घाटन किया गया - मधेपुरा

Q.2 महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किस स्थान पर सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम की शुरुआत की -  मोतिहारी

Q.3 हाल ही में किस स्थान पर तीन बार चीनी सैनिकों की घुसपैठ को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी गई है - लद्दाख की पैंगोंग झील

Q.4 अमेरिका के किस राज्य के गवर्नर ने हाल ही में नेट न्यूट्रैलिटी बिल पर हस्ताक्षर किए हैं - ओरेगॉन


Q.5 निम्नलिखित में से किस देश में अल्पसंख्यक सिख महिलाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण केंद्र आरंभ करने की घोषणा की गई - पाकिस्तान

Q.6 भारतीय निशानेबाज हीना सिद्धू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक अपने नाम किया - स्वर्ण पदक

Q.7 निम्न में से किस देश ने सीरिया गैस हमले की यूएन जाँच का अमेरिकी प्रस्ताव ठुकरा दिया - रूस

Q.8 निम्न में से किस देश ने मध्य पूर्व क्षेत्र में पहली बार महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा की घोषणा की है - कतर


Q.9 किस देश के राष्ट्रपति ने कैच एंड रिलीज पॉलिसी को खत्म करने के लिए ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - अमेरिका

Q.10 हाल ही किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षा वित्त निगम की शुरुआत की - बिहार

Q.11 हाल ही किस कंपनी के पेमेंट बैंक ने कामकाज आरंभ किया - जिओ 

Q.12 निम्नलिखित में से किसे हाल ही मुंबई क्रिकेट संघ का प्रशासक नियुक्त किया गया है - न्यायाधीश H.L. गोखले 


Q.13 निम्नलिखित में से किस मंदिर के भंडार को 34 साल बाद खोला जाएगा - जगन्नाथ मंदिर

Q.14 निम्नलिखित में से किस देश में करीब 4 दशक के बाद पहला सिनेमाघर आगामी 18 अप्रैल को खोला जाएगा - सऊदी अरब

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home