Tuesday 17 April 2018

Previous years questions of geography of Rajasthan - 1


Previous years questions of geography of Rajasthan, previous years question of geography of Rajasthan 2018, most important questions of geography of Rajasthan.


  • 30 मार्च 1949 को स्थापित भारत राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे - हीरालाल शास्त्री
  • किसने माउंट आबू के राजस्थान में विलय मे महत्वपूर्ण योगदान दिया - गोकुल भाई भट्ट
  • सिरोही का राजस्थान संघ में विलय कितने चरणों में पूर्ण हुआ - दो 
  • किस शहर को संयुक्त राजस्थान की राजधानी बनाया गया - उदयपुर
  • मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह किस वर्ष में राजस्थान के महाराजा प्रमुख बने - 1949 मे
  • 1 नवंबर 1956 को राजस्थान में कितने जिले थे - 26
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ जाए :-
  • राजस्थान के राज्य प्रमुख के पद को राज्यपाल नाम कब दिया गया - 1956 
  • अंग्रेजों के साथ संधि करने वाली राजपूताना की अंतिम रियासत कौन सी थी - सिरोही
  • 25 मार्च 1948 को राजस्थान में जिस रियासत का विलय हुआ वह थी - प्रतापगढ़
  • वृहत राजस्थान की राजधानी थी - जयपुर
  • राजस्थान के एकीकरण का श्रेय किसे दिया जाता है - सरदार पटेल को
  • वृहत्तर राजस्थान संघ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया - वल्लभ भाई पटेल
  • कितनी रियासतों व ठिकानो के एकीकरण से राजस्थान राज्य का निर्माण हुआ - 19 रियासतों व तीन ठिकानों से
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ जाए :-
  • राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया - महाराव कोटा
  • उदयपुर रियासत का राजस्थान संघ में विलय हुआ - 18 अप्रैल 1948 को
  • 26 जनवरी 1950 को संयुक्त विशाल राजस्थान का नाम राजस्थान संघ रखा गया इसमें किस रियासत का विलय हुआ - सिरोही
  • संयुक्त राजस्थान का राज्य प्रमुख किसे नियुक्त किया गया - उदयपुर के महाराणा भूपाल सिंह
  • वृहत राजस्थान के महाराजा प्रमुख कौन नियुक्त किए गए- महाराणा भूपाल सिंह
  • कोटा के महाराव भीमसिंह कौन सा संघ बनाना चाहते थे - हाडोती संघ
  • अजमेर का राजस्थान में विलय कब हुआ - 1 नवंबर 1956 को
  • राजस्थान निर्माण की प्रक्रिया कब पूर्ण हुई - 1 नवंबर 1956 को
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ जाए :-
  • राजस्थान में राज्य प्रमुख का पद कब समाप्त किया गया - 1 नवंबर 1956 को
  • सुनेल टप्पा जो मंदसौर जिले का था का राजस्थान में विलय कब हुआ - 1 नवंबर 1956 को
  • राजस्थान में राज्यपाल का पद किस सन में सर्वप्रथम गठित हुआ - 1 नवंबर 1956 को
  • राजस्थान के एकीकरण के तहत अंतिम समय में सम्मिलित होने वाला क्षेत्र था - अजमेर मेरवाड़ा
  • मत्स्य संघ का उद्घाटन कहां हुआ - भरतपुर दुर्ग में
  • मत्स्य संघ का प्रथम राज्य प्रमुख किस रियासत का शासक बना - धोलपुर
  • राजस्थान में मत्स्य संघ का विलय किया गया - 15 मई 1949 को
  • मत्स्य जनपद किस राज्य में स्थित था - राजस्थान
  • राजस्थान निर्माण की प्रक्रिया में गठित मत्स्य संघ में सम्मिलित हैं - धौलपुर
  • मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री कौन थे - शोभाराम कुमावत
  • मत्स्य संघ का निर्माण राजस्थान के किन 4 राज्यों से हुआ था - अलवर भरतपुर धौलपुर करौली
  • मत्स्य संघ की राजधानी थी - अलवर 
  • किसको मत्स्य संघ का राज्य प्रमुख बनाया गया था - महाराजा उदयभान सिंह
  • मत्स्य संघ का उद्घाटन कब हुआ - 18 मार्च 1948 को
Previous years questions of geography of Rajasthan, previous years question of geography of Rajasthan 2018, most important questions of geography of Rajasthan. 

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home