Tuesday 17 April 2018

Previous years questions of geography of Rajasthan - 2


Previous years questions of geography of Rajasthan, previous years question of geography of Rajasthan 2018, most important questions of geography of Rajasthan.


  • राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है - 5 
  • राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़े जिलों की संख्या कितनी है - 4
  • राजस्थान के पडोसी राज्य हैं - पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और गुजरात
  • राजस्थान सीमा पर स्थित भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा का नाम क्या है - रेडक्लिफ लाइन
ज्यादा जानकारी के लिए यहां जाएं :-
  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल कितनी लंबाई है - 1070 km
  • राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लंबाई कितनी है - 5920km
  • पाली जिले की सीमा को राजस्थान के कुल कितने जिले स्पर्श करते हैं - 8 
  • राजस्थान की दक्षिणी पूर्वी सीमा पर स्थित राज्य का क्या नाम है - मध्य प्रदेश
  • राजस्थान की दक्षिणी सीमा पर कौन सा राज्य स्थित है - गुजरात
  • राजस्थान की सर्वाधिक लंबी सीमा किस राज्य से लगती है - मध्य प्रदेश
  • किस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा लगती है - पंजाब
  • राजपूताना नाम का प्रथम उपयोग करने वाला व्यक्ति कौन था - जॉर्ज थॉमस
  • मानगढ़ धाम बांसवाड़ा राजस्थान के अतिरिक्त किस अन्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है - गुजरात
ज्याादा जानकारी के लिए यहां जाएं :-
  • जैसलमेर जयपुर भीलवाड़ा और सीकर में से किस जिले की सीमा पाकिस्तान से लगती है - जैसलमेर
  • सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम का संबंध किन जिलों से है - गंगानगर बीकानेर जैसलमेर बाड़मेर 
  • राजस्थान की किस देश के साथ लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है - पाकिस्तान 
  • राजस्थान का वह जिला जिसकी भौगोलिक व सामाजिक वातावरण तथा राजनीतिक सीमा उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से लगती है - धौलपुर
  • राजस्थान देश के कौन से भाग में स्थित है - उत्तरी-पश्चिमी 
  • राजस्थान के नवगठित 33वें प्रतापगढ़ का गठन किन-किन जिलों के क्षेत्रों को मिलाकर किया गया है -  बांसवाड़ा उदयपुर व चित्तौड़गढ़ 
  • राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है - 30 मार्च को
  • राजस्थान का 27 वा जिला कौनसा बनाया गया था - धौलपुर
  • राजस्थान का 32 वा जिला कौनसा बनाया गया था - करौली 

Previous years questions of geography of Rajasthan - 1


Previous years questions of geography of Rajasthan, previous years question of geography of Rajasthan 2018, most important questions of geography of Rajasthan.

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home