Thursday 29 March 2018

भारत के पास ऐसा कौन सा हथियार है जिससे पूरी दुनिया डरती है ?


सवाल : संगठित अपराध से निपटने के लिए महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून की भांति ही किस राज्य ने कानून पास किया है ?

जवाब : उत्तर प्रदेश ने

सवाल : सौर प्रणाली के खोजकर्ता कौन थे ?

जवाब : कॉपरनिक्स

सवाल : अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला कौन थी ?

जवाब : वेलेंनतीना तेरेश्कोवा (1963)

सवाल : भारत में रेल डाक सेवा की शुरूआत कब हुई थी ?

जवाब : 1863 में

सवाल : रक्तदाब मापने वाला यंत्र कौन सा है ?

जवाब : स्फिग्नोमैनोमीटर

सवाल : मुगल किसके वंश से संबंधित थे ?

जवाब : तुर्की के चुगताई वंश से

सवाल : भारतीय नागरिक सेवा हेतु पहली बार प्रतियोगिता परीक्षा की शुरूआत किसके समय में हुई थी ?

जवाब : डलहौजी के समय में

सवाल : भारत ओलम्पिक में कब शामिल हुआ था ?

जवाब : 1928 में

सवाल : अमेरिका का प्रथम अंतरिक्ष शटल कौन सा है ?

जवाब : कोलंबिया



सवाल : भारत के पास ऐसा कौन सा हथियार है जिससे पूरी दुनिया डरती है ?

जबाब : KALI 5000 | इसका पूरा नाम किलो एंपीयर लीनियर इंजेक्टर है | यह बाबा अटॉमिक रिसर्च सेंटर और DRDO के द्वारा बनाया जा रहा है | यह हथियार इतना शक्तिशाली है कि दुश्मन के सैटेलाइट को भी हवा में भी मार गिरा सकता है |

दोस्तों, इस प्रश्न के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए |

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home